Thursday, 18 May 2017

Inspiration from Mahatma Gandhi's thought: Live as you will die tomorrow, Learn as you will live forever.


महात्मा गाँधी जी ने कहा था की "Live as you will die tomorrow, Learn as you will live forever" इस का हिंदी अर्थ अगर करें तोह यह होगा की "जियो ऐसे की कल तुम्हारी मृत्यु होने वाली है, पर सीखो ऐसे की तुम अमर हो"।

Explained in depth:
हम हमारे जीवन में काफी चीजों को हलके से लेते है पर असलियत में ऐसा करना हमारे जीवन के जीने की गुढ़वत्ता को काम करता है। कहना का मतलब गांधीजी का इन शब्दों में यह है की जो कार्य आज हम कर रहे है उस कार्य को हमें अच्छे से करना चाहिए एवं उससे अधूरे मन से नहींकरना चाहिए क्यूंकि अधूरे मन से किया हुआ कार्य असफलता लाता है और हमें वह कार्य फिर से करना पड़ेगा अगर वह पूर्ण नहीं हुआ है। इसलिए महात्मा गाँधी जी कहना एवं समझाना चाहते है की आज जो भी हमारे पास है जो भी सुविधा है जो भी कार्य हमारे पास है उससे हमें इस भावना से करना चाहिए की सिर्फ आज का ही दिन है हमारे पास जो भी हम करे रहें है उससे पूरी लगन से करें और इसके कारन आप सफलता को अपनाएंगे एवं अच्छे जीवन शैली को अपना पाएंगे।

दूसरा जो इसका part है उसमें गांधीजी ने कहाँ की "सीखो ऐसे की तुम अमर हो"। इसका मतलब ये है की हमारे जीवन में जैसे की खाना खाना एक अभिन्न जरूरत है जिसके बिना हम जी नहीं सकते उसी प्रकार हम अगर सीखना (Learning) छोड़ देंगे तोह हम अच्छा जीवन शैली नहीं अपना पाएंगे। सीखना इसलिए जरूरी है क्यूंकि जब भी हम किसी कार्य को करते है तोह हमेशा उस कार्य को करने का और भी अच्छा तरीका होता है जो हमें उस समय नहीं पता होता पर जब हम सीखें शुरू करते है जानना शुरू करते है की इसके अलावा भी हम इस कार्य को और कैसे अच्छे से कर सकते है तोह हम जान पाते है एक नए तरीके को। जितना सुधार हम हमारे अंदर लाएंगे उतना ही हम ज्यादा निखार पाएंगे और ज्यादा बेहतर होते जायेंगे। जीवन जिसने भी सफ़लता पायी है उसने लगातार अपने आप को update किया है।

Example:
एक उदहारण से हम समझाते है आपको, हम सभी जानते है Fedx का नाम ये दुनिया की सबसे बड़ी कुर्रिएर कंपनी है जो बहुत सारे देशो में काम करती है। लेकिन इस कंपनी की शुरुवात की असली वजह थी इनकी service जो की ये केवल 24 घंटे के अंदर चिट्ठीयो को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचते थे और यह इसका मुख्य सुविधा थी जो इन्हे दूसरी कंपनियों से आकर्षक बनाती थी। लेकिन कुछ वर्ष पहले जब Fax मशीन का इन्वेंशन हुआ तोह इस कंपनी के व्यापार पर इसका काफी फर्क पड़ा क्यूंकि जो लोग Fedx की इस सुविधा का उपयोग करते थे उन्होंने इस Fax को उपयोग करना शुरू करदिया धीमे धीमे। अब Fedx के पास survival की चुनौती खड़ी हो गयी लेकिन क्यूंकि यह कंपनी लगातार सीखती रही और सुधार करती रही इस कंपनी ने एक नया कार्य करना शुरू किया जो की अब था 24 घंटे में parcel पहुंच सुविधा। और इस प्रकार यह कंपनी आज भी no.1 है।

Like us on Facebook

No comments:

Post a Comment