Saturday, 20 May 2017

Motivation from Winston Churchill: Success is going from failure to failure without loosing enthusiasm.


विन्स्टिन चर्चिल ब्रिटैन के पूर्व प्रधान मंत्री रह चुके है। वे बहुत जोशीले और liberal thinker थे। उन्होंने ज़िन्दगी भर लोगो को प्रोत्साहित किया, आगे बढ़ने के लिए ज्यादा से ज्यादा बड़ा लक्ष्य पाने लिए। चर्चिल को मुश्किल चुनोतियों के समाधान ढूंढ ने में काफी बिल्चस्पि रहती थी। चर्चिल को modern thinker कहाँ जाता है। आज हम इन्ही के द्वारा कहे गए एक कथन के बारे में बता रहे है।

Winston Churchill ने कहाँ था कि "success is going from failure to failure without loosing enthusiasm". इसका अर्थ है कि "सफलता का मतलब होता है असफलता से असफलता तक जाना बिना उत्साह खोये"।

अक्सर हम जीवन में जब कोई लक्ष्य चुनते हैं और जैसे ही हम इसको पाने के लिए प्रयत्न करते है है तोह हमें पता लगता है कि विपरीत परिस्थितियां और अनचाही अड़चने आने लगती है। इससे ये होता है कि हम या तोह लक्ष्य बदल लेते है या फिर हम लक्ष्य का पीछा करना बंद करते है। लेकिन बाधा आना का मतलब छोड़ देना नही होता। आप याद रखें कि किसी मुश्किल से बचके आप सोचेंगे कि आप कामियाब हो जाएंगे तोह ये सरासर गलत सोच है क्योंकि बिना परेशानियों का सामना करे आप एक अच्छे व्यक्ति नही बन सकते और एक अच्छे व्यक्ति बनने की जरूरत होती है एक सफल व्यक्ति बनने के लिए। सफलता के लिए आपको continuous मेहनत करनी पड़ेगी और कड़ी परिस्थिति में भी अपने आपको साबित भी करना पड़ेगा। सबसे ज्यादा जिस चीज की जरूरत आपको पड़ेगी वह है धैर्य की क्योंकि खराब परिस्थिति के बावजूद हमें धैर्य और विश्वास रखने पड़ेगा, की हालात सुधरेंगे और हम जीत सकते है। जरूरी यह है कि हम लगातार प्रयत्न करते रहे और मंज़िल की तरफ धीमें धीमें कदम बढ़ाते रहें। हो सकता है कि शुरू में असफलता से परेशान हो हम लेकिन लगातार और समय अनुसार काम, हमे सफलता दिलाएगा।

असफलता क्यों आती है?
इसका जवाब आप जानते है अगर नही तोह यह है, असफलता जब भी आती है वह हमारे लिए एक सबक छोड़ जाती है। जब आप बहुत बार असफल हो जाते है तोह आपको अनुभव हो जाता है कि अलग परिस्थिति में कैसा व्यवहार किया जाए और कैसे हम उन परिस्थितियों से निपटे। यह सिर्फ एक सबक होता है हमे सीखानेे लिए की हम उस कार्य को और अच्छे से करें। हमें घबराना नही चाहिए बस हमें हमारी उत्सुकता नया सीखनेके लिए और जीतने के लिए जीवित होनी चाहिए। उत्सुकता ही वो चीज है जो हमें बार बार असफलता के बाद भी प्रेरित करती है हमें आगे बढ़ने के लिए और सफल होने के लिए प्रयास करने के लिए।

हम एक उदहारण लेते है अमेरिका के पूव राष्ट्रपति Abraham Lincoln का वे अपने राजनीतिक जीवन में लगातार 7 बार चुनाव हारे लेकिन आठवीं बार जीत गयी क्योंकि 7 बार के बाद अगर वे एक बार और नही कोशिश करते तो वे राष्ट्रपति नही बन पाते। ये उदहारण है कि असफलता से असफलता तक जाने के बाद आपको सफलता मिलती है। अब्राहम lincoln नाही राष्ट्रपति बने बल्कि दुनिया और इतिहास में अपना नाम एहेम बनाया।

इसलिए लागतार कार्य पर लगे रहे एक दिशा में, आप अच्छे परिणाम पाएंगे और दुनिया में अपना नाम बना पाएंगे। याद रखे कि हर मानने से आप अपना मनोबल बिगाड़ लेंगे इसकी जगह अपने मनोबल को कैसे अच्छा positive रखे उसके बारें में सोचे और उस पर अमल करें।

Like us on Facebook

No comments:

Post a Comment