This is a random quote where achievement is given primary importance.
इस quote के जरिये हम आपको बताना चाहते है की जितने भी दुनिए के successful लोग है, उन्होंने दुसरे unsuccessful लोगो से कुछ अलग किया जो उन्हें वोह दिला पाया जो उनके पास नहीं था पहले। ये एक definite सी बात है की आज जो भी हमारे पास है वह हमारे आज के जो प्रयत्न है उनके कारण है और अगर हम अपने प्रयत्न उसी तरीके से करते रहे जैसे हम कर रहे थे तोह हम वही पा पाएंगे जो आज हम पा रहे है। लेकिन हमें कुछ अलग पाना है कुछ ऐसा जो हम हमारे सपनो में सोचते है तोह हमें वह सब करना पड़ेगा जो आज तक हमने नहीं करा है या किया है।
जो हम पाना चाहते है उससे पाने के लिए हमे सब से पहले पता होना चाहिए की हमारी चाह क्या है। उसके बाद हमें इसके बारें में ये पता करना पड़ेगा की आज के जो हमारे प्रयत्न है उनमें और जो हम चाहते उसको पाने में जो प्रयत्न करना चाहिए उनमें क्या फर्क है। फिर हमें प्लानिंग बनाना चाहिए की क्या करें जिससे हम अपनी क्षमता तक कार्य कर सके अपने ड्रीम को पाने के लिए। हम एक उधारण का सहारा लेते है इसे समझने के लिये।
Example:
मान लीजिये की आप एक द्रण्ड निश्चय करते है अपनी नौकरी में आगे बढ़ने के लिए और आप चाहते है की आप अपने आज जिस पोस्ट पर है उससे २ पोस्ट ऊपर आप अपना promotion चाहते है। सबसे पहले हमें ये देखना होगा एवं समझना होगा की आज जिस पद पर आप है उस पद पर आप जो काम करते है और जो पद आप पाना चाहते है उनमें क्या फर्क है। फर्क देखने के लिए आपको सबसे पहले उस व्यक्ति को ध्यान से जानना होगा जो उस पद पर है की उनमें ऐसी क्या खूबी है की कंपनी ने उन्हें वह पद दिया है। अब आपको ये समझना होगा की आप कैसे उस व्यक्ति की तरह महत्वपूर्ण बन सकते है कंपनी के लिए ताकि आप उस पद के लिए काबिल बन सके। और आपको उनकी जिम्मेदारी को भी ध्यान से समझना होगा की वह क्या क्या कार्य करते है और कैसे उन कार्यो को अच्छे से पूर्ण करते है। जाहिर है आपको अपने communication पर भी कार्य करना होगा क्यूंकि जितने ऊँचे पद पर लोग होते है उनका communication स्किल बहुत मजबूत होता है। आप जितना ज्यादा वह सारी खूबी अपने आप सीखते जायेंगे आप उतना उस पद को पाने में समर्थ हो पाएंगे।
तोह अपनी तुलना आपने आप से करते रहे और समय समय पर अपने आपको निखारते रहे जैसा आप अपने जीवन में पाने की चाह रखते है वह भले ही कोई कार आप लेना चाहते है या कोई नौकरी पाना चाहते है या आप अपने व्यापार को बड़े स्तर पर ले जाना चाहते है। आपको लगातार कार्य शैली अपनी अच्छी आदतों को सवारते रहे। अच्छी आदते सबसे जरूरी होती जितना ज्यादा आप अपनी आदतों करंगे उतना ज्यादा आप आगे बढ़ते जायेंगे।
Like us on Facebook
No comments:
Post a Comment